Career counselling Camp in MP: मध्य प्रदेश में स्टूडेंट को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और बेहतर कॅरियर के लिए जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं। इसके लिए स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल में कॅरियर काउंसलिंग कैम्प लगाए जा रहे हैं। मोहन सरकार के 1 साल पूरे होने पर यह अभियान शुरू किया गया है। 

स्कूल शिक्षा विभाग ने जनकल्याण पर्व के तहत कैरियर काउंसलिंग के लिए अभियान शुरू किया है। जो 26 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान एक लाख विद्यार्थियों की काउंसलिंग होगी। 100 काउंसलर और 150 मास्टर ट्रेनर विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद कॅरियर के बेहतर विकल्प सुझा रहे हैं।  

कैरियर काउंसिल शिविर में विद्यार्थियों को कौशल आधारित रोजगार, उच्च शिक्षा के विकल्प, विदेश में पढ़ाई और प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी संबंधी जरूरी जानकारी दी जाती है। इस दौरान विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाता है। 

ओलंपियाड परीक्षा से होगा व्यक्तित्व विकास 
स्कूल शिक्षा विभाग ने 24 दिसम्बर को हर जिले में जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर शैक्षिक ओलंपियाड आयोजित किया है। कक्षा 2 से 8वीं तक के छात्र इसमें हिस्सा ले सकते हैं। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड परीक्षा होगी। इससे छात्रों में नेतृत्व क्षमता, प्रतिस्पर्धा की भावना और कम्युनिकेशन स्किल का विकास होगा। विषय के प्रति समझ भी बढ़ेगी।  

यह भी पढ़ें: MP BOARD ने फिर इसे क्यों किया लागू; मध्य प्रदेश के इन छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ

ऐसे होगा विद्यार्थियों का चयन

  • ओलंपियाड परीक्षा के जरिए प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र से हर वर्ग के 4-4 टॉपर स्टूडेंट चयनित किए जाएंगे। कक्षा 2 से कक्षा 5 तक कुल 28 विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे। 
  • कक्षा 6 से 8वीं तक प्रत्येक विषय से 6-6 विद्यार्थियों को जिला स्तर के लिए चयनित किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें: एमबीबीएस मेडिकल छात्र भी करेंगे आयुष कॉलेजों में एक सप्ताह की इलेक्टिव इंटर्नशिप

इन विषयों पर होगी ओलंपियाड परीक्षा
कक्षा 2 और कक्षा 3 के छात्र अंग्रेजी, हिन्दी और गणित, कक्षा 4 और 5 के लिए अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, पर्यावरण अध्ययन और कक्षा 6, 7 और 8 के लिए हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषय होंगे।