Bhopal: आरटीई में इस बार भी शिक्षा विभाग की देरी, प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे इंतजार

Bhopal: स्कूल शिक्षा विभाग हर बार की तरह इस बार भी आरटीई (शिक्षा का अधिकार) प्रवेश प्रक्रिया को समय पर शुरू नहीं कर सका है। हाल ही में विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है, लेकिन किस तारीख से प्रवेश शुरू होंगे और कब तक चलेंगे, इसको लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है। ऐसे में प्रदेश के करीब सवा दो लाख बच्चों को तारीख का आवेदन शुरू होने की तारीख जारी होने इंतजार है। वहीं अभिभावक इस चिंता में है कि प्रदेशभर के निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, ऐसे में इस लेटलतीफी में बच्चों को भविष्य संकट में न पड़ जाए। बीते साल भी आरटीई को लेकर अभिभावकों और अन्य सामजिक संगठनों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था। जिसके बाद जून में आरटीई के बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो पाई थी।
26 अप्रैल तक कार्यपूर्णता का प्रमाण पत्र मांगा
दरअसल, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के गैर अनुदान मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा की 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर सत्र 2025-26 के लिए निःशुल्क प्रवेश किए जाने हैं। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा हाल ही में इसको लेकर निजी स्कूलों तथा जिला परियोजना समन्वयकों के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: 27% आरक्षण के मुद्दे पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल; लोकायुक्त में करेंगे महाधिवक्ता की शिकायत
जिसमें कहा गया है कि स्कूलों की पूर्ण जानकारी अपलोड करने और जांचने की बात कही गई है। सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा कर निजी स्कूल, बीआरसी और जिला परियोजना समन्वयक स्तर से 26 अप्रैल तक कार्यपूर्णता का प्रमाण पत्र मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में यह तो स्पष्ट है कि अप्रैल माह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकेगी। विद्यार्थियों और अभिभावकों को मई तक इंतजार करना होगा।
इनका कहना
आरएसके मीडिया प्रभारी अमिताभ अनुरागी ने बताया कि आरटीई प्रवेश का विषय प्रक्रियाधीन है। इस संबंध में जैसे ही कोई नए दिशा-निर्देश जारी होंगे, मीडिया एवं आरटीई पोर्टल के माध्यम से जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS