AI, EdTech और साइबर सिक्योरिटी में बनें एक्सपर्ट: 5 लाख छात्रों को मिलेगी ऑनलाईन ट्रेनिंग; NSDC और रिलायंस फाउंडेशन की पहल

MP Future Ready Skills Conclave
X
MP Future Ready Skills Conclave
भोपाल में शनिवार (18 अप्रैल) को एमपी फ्यूचर रेडी स्किल्स कॉन्क्लेव हुआ। इसमें रिलायंस फाउंडेशन और NSDC ने MP के 5 लाख छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण देने का ऐलान किया है।  

MP Future Ready Skills Conclave: रिलायंस फाउंडेशन और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने मध्यप्रदेश में फ्यूचर रेडी स्किल्स इनिशिएटिव की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य एमपी के 700 कॉलेजों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थानों में अध्ययनरत 5 लाख से अधिक छात्रों को एडटेक, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीकी क्षेत्रों में दक्ष बनाना है।

छात्रों के लिए 100 ऑनलाइन कोर्स
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार (18 अप्रैल) को आयोजित एमपी फ्यूचर रेडी स्किल्स कॉन्क्लेव में इसका शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और स्किल इंडिया मिशन के उद्देश्यों से प्रेरित है। युवाओं को एडटेक, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों में 100 ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करा रहा है। प्रशिक्षण के बाद एआई-प्रोक्टर्ड ऑनलाइन मूल्यांकन भी किया जाता है।

undefined
Future Ready Skills Conclave Bhopal

प्रभावी स्किल इकोसिस्टम तैयार होगा
मध्यप्रदेश के तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज राजेंद्रन ने बताया कि कौशल विकास का तात्पर्य केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि गुणवत्ता, उपयोगिता और समयबद्ध पहुंच है। सभी हितग्राहकों के लिए समग्र सहयोग से एक प्रभावी स्किल इकोसिस्टम खड़ा करना चाहिए।

आत्मनिर्भर बनेंगे युवा
रिलायंस फाउंडेशन की स्किलिंग प्रमुख नूपुर बहल ने बताया कि हमारा विश्वास है कि फ्यूचर रेडी स्किल्स केवल बदलाव से तालमेल बिठाने के लिए नहीं, बल्कि उस बदलाव का नेतृत्व करने के लिए है। हमारी यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी।

ग्लोबल स्किल हब बनेगा भारत
NSDC के CEO व एमडी वेद मणि तिवारी ने बताया कि यह पहल 5 लाख से अधिक छात्रों को व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाएगी। साथ ही भारत को ग्लोबल स्किल हब बनाने के सपने को साकार करने में सहयोगी साबित होगी।

रिलायंस फाउंडेशन स्किलिंग अकादमी
रिलायंस फाउंडेशन और NSDC ने फरवरी 2024 में MOU साइन किया था। सितंबर 2024 में रिलायंस फाउंडेशन स्किलिंग अकादमी शुरू की। एमपी फ्यूचर रेडी स्किल्स कॉन्क्लेव दोनों संगठनों द्वारा क्षेत्रीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहला कॉन्क्लेव है।

उद्योग आधारित हो शिक्षा
कार्यक्रम में नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और एक्सपर्ट शामिल हुए। पैनल डिस्कशन में शिक्षा को उद्योग की जरूरतों से जोड़ने, कोर्स अपडेट करने और सॉफ्ट स्किल्स को मुख्यधारा में लाने जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story