Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आधिकारिक तौर पर 10वीं कक्षा के नतीजों की तारीख घोषित कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com के अलावा SMS और डिजिलॉकर के जरिए अपना रिजल्ट चेक सकेंगे।;

Update:2025-03-23 21:58 IST
Bihar Board 10th Result 2025 DateBihar Board 10th Result 2025 Date: How to Check
  • whatsapp icon

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आधिकारिक तौर पर 10वीं कक्षा के नतीजों की तारीख घोषित कर दी है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को 5 अप्रैल, 2025 को सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यहां हम आपको रिजल्ट चेक करने का तरीका बता रहे हैं। 

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कहां चेक करें?
रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। अगर वेबसाइट पर भीड़ या सर्वर की समस्या होती है, तो छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं।

Bihar Board 10th Result 2025: इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक करें 10वीं का रिजल्ट

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।
  • होमपेज पर 'BSEB क्लास 10 रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।

Bihar Board 12th Result 2025: SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर मैसेजिंग ऐप खोलें।
  • इसके बाद एक नया मैसेज बनाएं और उसमें BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें।
  • फिर इस मैसेज को 56263 पर भेजें।
  • अब देखेंगे कि कुछ ही देर में उसी मोबाइल नंबर पर तुरंत बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 प्राप्त हो जाएगा।
  • चाहें तो भविष्य के लिए रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख लें।

Bihar Board 12th Result 2025: डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
  • अपने एक्सिस्टिंग क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं।
  • "एजुकेशन" या "रिजल्ट" सेक्शन में जाकर BSEB इंटर रिजल्ट ऑप्शन चुनें।
  • अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Similar News