Bihar Board 10th Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) कक्षा 10वीं के छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बोर्ड ने अभी तक साफ नहीं किया है कि रिजल्ट कब जारी होंगे। मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार कल बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी कर सकता हैं।
15 फरवरी से 23 फरवरी तक हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड ने 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 आयोजित की थी। बीएसईबी के आंकड़ों के अनुसार लगभग 16.4 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में हिस्सा लिया था।
होली से दो दिन पहले जारी हुआ था 12वीं का रिजल्ट
बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को जारी हो चुका है, जिसके बाद दसवीं के छात्र बेसब्री से अपना रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
फेल होने वाले ऐसे होंगे पास
हाईस्कूल में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे कर 10वीं पास हो सकेंगे। रिजल्ट जारी करने के बाद कंपार्टमेंट रजिस्ट्रेशन की डेट जारी कर देगा। बता दें केवल एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्र ही कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी लाइव
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजे की घोषित करेंगे। 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र BSEB के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रिजल्ट लाइव देख सकते हैं। बोर्ड ने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंड पर रिजल्ट होस्ट करेगा।