Bihar Board 10th Result : टॉपर्स को मेडल, लैपटॉप और 1 लाख नकद पुरस्कार, इन छात्रों को भी मिलेगा 10 हजार

Bihar Board 10th Result
X
Bihar Board 10th Result
Bihar Board 10th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में 82.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

Bihar Board 10th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार को बिहार बोर्ड 10 वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में 82.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस बार टॉप 10 में 51 छात्रों ने जगह बनाई है। टॉपर्स को राज्य सरकार द्वारा मेडल, लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

क्या मिलेगा इनाम
कक्षा 10 वीं के टॉपर्स लिस्ट में प्रथम स्थान वाले छात्र को 1 लाख रुपये नकद, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। वहीं, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रुपये नकद, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र मिलेगा। तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 50 हजार रुपये नकद, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं चौथे से लेकर 10 वें तक स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये नकद, 1-1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा।

इतने छात्र हुए पास
बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में 16 लाख 64 हजार से अधिक स्टूडेंट्स भाग लिया था। इनमें से कुल 13, 79,842 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का पास प्रतिशत 82.91 रहा है। बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में इस बार टॉप टेन में कुल 51 छात्र हैं। पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने प्रदेश में टॉप किया है।

ये टॉप 10 में शामिल स्टूडेंट्स का नाम

  • रैंक 1 (अंक 489)
  • शिवांकर कुमार
  • रैंक 2 (अंक 488)
  • आदर्श कुमार
  • रैंक 3 (अंक 486 )
  • आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया परवीन
  • रैंक 4 (अंक 485 )
  • अजीत कुमार, राहुल कुमार
  • रैंक 5 (अंक 484)
  • हरेराम कुमार, सेजल कुमारी
  • रैंक 6 (अंक 483)
  • सानिया कुमारी, अनामिका कुमारी, विक्की कुमार, शालिनी कुमारी
  • रैंक 7 (अंक 482)
  • प्रिया कुमारी, सत्यम शिवांश, मुस्कान कुमारी, शिवम कुमार चौधरी, सुमन कुमार, फातिमा नेसार
  • रैंक 8 (अंक 481 )
  • परवीन कुमार, अंकित कुमार, कुन्दन कुमार यादव, सत्यम कुमार चौरसिया
  • रैंक 9 (अंक 480)
  • दिव्या कुमारी, नीरज कुमार, मितल कुमार, अमन कुमार, अंजलि कुमारी, अंशू कुमार, कुमारी रंजना, स्मृति कुमारी, शाहिना प्रवीण
  • रैंक 10 (अंक 479)
  • खुशी कुमारी, आरजू, सुशील कुमार, अदिति मयंक, विक्की कुमार, सावन कुमार सौरभ कुमार, दीपिका कुमारी, सपना कुमारी, ज़ोहैर अहमद, , एमडी आसिफ, रिमझिम कुमारी, शिव कुमार प्रसाद साह, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, काजल कुमारी, संगम कुमारी, शिखा कुमारी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story