Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का 5वां दिन; पहले पाली में केमेस्ट्री तो दूसरी में इंग्लिश का हुआ एग्जाम

Bihar Board Exam
X
Bihar Board Exam
Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के 5वें दिन की परीक्षा खत्म हो गई। पहली पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए केमिस्ट्री की परीक्षा हुई। वहीं दूसरे पाली में कला संकाय व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा थी।

Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का आज 5वां दिन है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से शुरू होकर 12:45 तक चली। पहली पाली में आज केमिस्ट्री की परीक्षा हुई। वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय और वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई है। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शुरू होकर शाम 05:15 बजे तक चली।

1,523 केंद्रों पर हो रही परीक्षा
इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा राज्य भर के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक बिहार बोर्ड परीक्षा में 6,77,921 लड़के और 6,26,431 लड़कियां शामिल होंगे।

अभी तक 161 छात्र-छात्राओं हुए निष्कासित
बिहार बोर्ड द्वारा नकल पर रोक लगाने के लिए पहले दिन कुल 51, दूसरे दिन 39, तीसरे दिन 45 और चौथे दिन 26 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया था। अब तक कुल 161 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया जा चुका है।

चौथे दिन 6.5 लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के इंटर की परीक्षा के चौथे दिन सोमवार को दोनों पालियों की परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें 6,58,817 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story