Bihar board 12th result: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम मंगलवार(25 March) को घोषित किए गए। राज्य में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया है। हमेश की तरह इस बार भी तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में छात्राओं ने टॉप किया है। आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह, साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल और कॉमर्स स्ट्रीम में रोशनी कुमारी ने टॉप किया। रिजल्ट में 86.56 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इस वर्ष आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा पास की है। परीक्षार्थियों के बीच कॉमर्स संकाय के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक, 94.77% रहा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-results.biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को इसके लिए अपना रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करना होगा। यहां हम आपको रिजल्ट चेक करने का Step by step तरीका बता रहे हैं। अगर वेबसाइट पर भीड़ या सर्वर की समस्या होती है, तो छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर 'BSEB क्लास 12 रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।
SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर मैसेजिंग ऐप खोलें।
- इसके बाद एक नया मैसेज बनाएं और उसमें BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें।
- फिर इस मैसेज को 56263 पर भेजें।
- अब देखेंगे कि कुछ ही देर में उसी मोबाइल नंबर पर तुरंत बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 प्राप्त हो जाएगा।
- चाहें तो भविष्य के लिए रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख लें।
डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
- अपने एक्सिस्टिंग क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं।
- "एजुकेशन" या "रिजल्ट" सेक्शन में जाकर BSEB इंटर रिजल्ट ऑप्शन चुनें।
- अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।