Logo
Bihar D.El.Ed Counselling 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की स्पॉट राउंड काउंसलिंग प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू कर दी गई है। Bihar D.El.Ed स्पॉट राउंड काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 अगस्त है।

Bihar D.El.Ed Counselling 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की स्पॉट राउंड काउंसलिंग प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाकर बिहार डीईएलईडी स्पॉट राउंड काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्टेशन कर सकते हैं। 

जारी ऑफिशियल नोटिफेकेशन के अनुसार,  "शिक्षा विभाग, बिहार के अनुसंधान एवं प्रशिक्षण निदेशक के पत्र संख्या 127 दिनांक 12 जनवरी 2023 के अनुसार, तीसरे चरण के पूरा होने के बाद, यदि विज्ञान या कला और वाणिज्य विषयों में कोई रिक्त सीटें शेष रहती हैं, तो शेष रिक्तियों वाले विषय के उम्मीदवारों को इन रिक्त पदों के विरुद्ध प्रवेश दिया जा सकता है। नतीजतन, डीएलएड पाठ्यक्रम संचालित करने  वाले सभी संस्थानों में विज्ञान के लिए स्वीकृत सीटों में से 50 प्रतिशत और कला और वाणिज्य  उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित करने के प्रावधान में स्पॉट एडमिशन के लिए छूट दी जाएगी।"

जानें आखिरी तारीख 
Bihar D.El.Ed स्पॉट राउंड काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 अगस्त है। बोर्ड 31 अगस्त को Bihar DELED 2024 काउंसलिंग प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके अनुसार, Bihar LED Spot राउंड फाइनल मेरिट लिस्ट 4 सितंबर 2024 को जारी होगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन 5 सितंबर से 7 सितंबर 2024 तक होगा।

शैक्षणिक योग्यता
Bihar D.El.Ed पाठ्यक्रम की पात्रता के लिए उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आर्हता अंकों में 5 प्रतिशत की छूट रहेगी। 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी भी Bihar D.El.Ed पाठ्यक्रम के लिए पात्र है।

5379487