Bihar DElEd Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से 4 जुलाई तक बिहार डीएलएड परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

अप्रैल में हुई परीक्षा 
बता दें, बिहार डीएलएड परीक्षा 30 मार्च से 28 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को दो पालियों में रखा गया था। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुई, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक थी। 

अगला चरण काउंसलिंग
बीएसईबी बिहार डीएलएड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के दौरान, उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण प्रदान करना होगा और अपनी भागीदारी की पुष्टि करने के लिए आवश्यक भुगतान करना होगा। काउंसलिंग के बाद, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी। 

ऐसे करें डाउनलोड 

  • उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर,Bihar D.El.Ed 2024 Result लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगइन करने के लिए Application Number और Date of Birth दर्ज करें।
  • बिहार Diiid Result 2024 आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • आखरी में रिजल्ट डाउनलोड कर रख लें।