Bihar Free Coaching: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों के लिए NEET और JEE Main जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग की शुरुआत की है। यह कोचिंग कार्यक्रम "सुपर-50" के नाम से जाना जाता है, जिसमें बिहार के छात्र पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर शुरू हो चुकी है, जहां इच्छुक उम्मीदवार ₹100 का रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर 15 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
सुपर-50 के लिए सिर्फ वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो 2027 में जेईई मेन या नीट की परीक्षा देने वाले हैं। बिहार बोर्ड, CBSE, ICSE या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के 10वीं के छात्र जो 11वीं में बिहार बोर्ड के किसी स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हैं, इस कोचिंग में शामिल होने के पात्र हैं।
और भी पढ़ें:- CTET 2024 Exam: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर में होगी; एग्जाम से पहले पढ़ें निर्देश और नियम
अध्ययन सामग्री और विशेष सुविधाएं
बिहार के चयनित छात्रों को पटना के लाल बहादुर शास्त्री नगर, मुजफ्फरपुर के बीबी कालेजिएट मोतीझील, छपरा के विश्वेश्वरी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, और गया के प्रमुख स्कूलों में मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग के दौरान छात्रों के लिए निशुल्क आवास, भोजन, और विशेष अध्ययन सामग्री प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अनुभवी शिक्षकों द्वारा डाउट-क्लियरिंग सेशन भी आयोजित किए जाएंगे।
और भी पढ़ें:- Maha TET Admit Card 2024: महाराष्ट्र टीईटी एडमिट कार्ड जल्द होंगे रिलीज; mahatet.in पर करें डाउनलोड
गैर-आवासीय कोचिंग का विकल्प
बिहार के 9 प्रमंडलीय जिलों में गैर-आवासीय कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इन स्थानों पर पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रति महीना ₹1000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जो दो वर्षों तक प्रदान की जाएगी। यह कोचिंग सुविधा उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो कोचिंग की महंगी फीस नहीं उठा सकते।