Logo
Bihar BEd CET Admission 2024: बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 16 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर 2024 को होगी।

Bihar BEd CET Admission 2024: बिहार में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड (B.Sc.-B.Ed. & B.A.-B.Ed.) में प्रवेश लेने की सोच रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Bihar Integrated B.Ed Common Entrance Test) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू कर दी गई है।

अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट biharcetintbed-brabu.in पर जाकर 16 सितंबर तक फॉर्म भरना होगा।

ये भी पढ़ें: सीबीएसई 10वीं और 12वीं सैंपल पेपर जारी: बोर्ड परीक्षाओं में मिलेगी मदद; यहां से करें डाउनलोड

29 सितंबर को होगी प्रवेश परीक्षा
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University) की ओर से बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2024 को करवाया जाएगा।

इंटीग्रेटेड कोर्स में अप्लाई करने के लिए पात्रता
बिहार बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का सीनियर सेकेंडरी (+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। आरक्षित श्रेणी के लिए पास प्रतिशत 45% तय किया गया है।

ये भी पढ़ें: IIT JAM 2025: आईआईटी जेएएम परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी एग्जाम, ऐसे करें Apply

Bihar BEd CET Admission की महत्वपूर्ण तिथि

Bihar BEd CET Admission 2024
Bihar BEd CET Admission 2024

Bihar BEd CET परीक्षा पैटर्न
इस प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में जनरल हिंदी से 15 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस से 40 प्रश्न, लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग से 25 प्रश्न, जनरल इंग्लिश एवं कॉम्प्रिहेंसन से 15 प्रश्न और टीचिंग लर्निंग एन्वॉयरमेंट इन स्कूल विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।

Bihar BEd CET आवेदन शुल्क 
Bihar Integrated B.Ed Common Entrance Test में प्रवेश के लिए सामान्य कैटेगरी को फॉर्म भरने के साथ 1000 रुपये जमा करना होगा। ईबीसी/ बीसी/ महिला/ ईडब्ल्यूएस और Differently Abled वर्ग को 750 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

5379487