Bihar NEET PG Counselling 2024: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार Bihar NEET PG Counselling राउंड-2 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर राउंड-2 का शेड्यूल देख सकते हैं। बता दें, बिहार नीट पीजी 2024 राउंड-2 के लिए चॉइस फिलिंग विंडो 17 दिसंबर को ओपन होगी।

BCECEB बिहार नीट पीजी काउंसलिंग 2024 राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 30 नवंबर को जारी कर दिया था। इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग प्रक्रिया 4 दिसंबर तक आयोजित हुई थी।

काउंसलिंग के लिए 2 विशेष राउंड 
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राउंड-1 काउंसलिंग से फ्री एग्जिट चाहने वाले उम्मीदवार रिजाइन कर सकते हैं। इसके लिए विंडो 13 से 14 दिसंबर (शाम 4.00 बजे) तक एक्टिव रहेगी। बिहार के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में MD/MS/PG Diploma/DNB पाठ्यक्रमों की 50% राज्य कोटा सीटों के लिए बिहार सरकार द्वारा काउंसलिंग आयोजित की जाती है। काउंसलिंग के लिए दो मुख्य राउंड होंगे।

महत्वपूर्ण डेट
Bihar NEET PG Round-2 काउंसलिंग के लिए 17 से 19 दिसंबर, 2024 तक उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और विकल्प भर सकते हैं। 23 दिसंबर, 2024 राउंड-2 के लिए Provisional Seat आवंटन जारी होगा। उम्मीदवारों को 23 से 26 दिसंबर तक आवंटन आदेश डाउनलोड करना होगा। वहीं दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश के लिए 24 से 26 दिसंबर के बीच की डेट तय  की गई है।