BPSC 70th Prelims Result: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहां जानें ताजा अपडेट

BPSC 70th Prelims Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आज, 23 जनवरी 2025 को जारी हो सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग ने पहले ही कहा था कि जनवरी के अंत तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे, और अब उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा के परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच काफी असमंजस और तनाव बना हुआ है, क्योंकि इस परीक्षा में कई विवाद और विरोध प्रदर्शन हुए थे।
परीक्षा में गड़बड़ी और विरोध प्रदर्शन
13 दिसंबर 2024 को आयोजित बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के बाद से ही इस परीक्षा को लेकर विवाद उठ खड़े हुए थे। कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। सबसे बड़ा विवाद पटना के बापू एग्जाम सेंटर से जुड़ा था, जहां पर छात्रों को पेपर देर से मिला था और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी। इस पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और दूसरे एग्जाम रूम में जाकर परीक्षा की शीट और पेपर फेंक दिए, जिसे एग्जाम सेंटर के सीसीटीवी कैमरों में कैद किया गया।
प्रशांत किशोर का विरोध
इस परीक्षा को लेकर बिहार में राजनीतिक विरोध भी उभरा था। प्रख्यात समाजकर्मी और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस परीक्षा को लेकर तीव्र विरोध किया था। उनका कहना था कि परीक्षा में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी हुई है। इसके बाद प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन भी किया और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
पटना हाईकोर्ट में सुनवाई
विरोध और आंदोलन के बावजूद, बीपीएससी ने परीक्षा रद्द करने का फैसला नहीं लिया। हालांकि, पटना हाईकोर्ट में परीक्षा को रद्द करने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर अगली सुनवाई 31 जनवरी 2025 को होनी है।
4 जनवरी को री-एग्जाम का आयोजन
परीक्षार्थियों के लगातार विरोध के बाद, बिहार लोक सेवा आयोग ने 4 जनवरी 2025 को करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम का आयोजन किया। इस कदम से यह साफ हुआ कि आयोग ने गड़बड़ी के आरोपों को लेकर सख्ती से काम लिया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS