BSEB 10th result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट 2025 जारी करने वाला है। बोर्ड ने 25 मार्च को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था, और अब 10वीं के परिणाम की तैयारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, 31 मार्च से पहले किसी भी दिन रिजल्ट आ सकता है। हालांकि पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना जताई गई थी।
BSEB 10th result 2025: कैसे चेक करें BSEB 10वीं रिजल्ट?
एक बार जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक सकेंगे:
- ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।
- रॉल नंबर, रॉल कोड और कैप्चा कोड डालें।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
BSEB 10th result 2025: एसएमएस से ऐसे चेक करें रिजल्ट
अगर रिजल्ट चेक करने के दौरान आपको सर्वर संबंधी कोई समस्याओं का सामना करना पड़े तो आप एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम चेक सकते हैं। नीचे हम SMS के माध्यम से बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट चेक करने के लिए तरीका बता रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल फोन पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- अपने फोन के मैसेज एप्लीकेशन में जाएं।
- नया मैसेज करने के लिए बॉक्स ओपन करें।
- यहां BIHAR10 रोल नंबर टाइप करें।
- इसे 56263 पर भेज दें।
- रिजल्ट मैसेज अलर्ट के रूप में फोन में आ जाएगा।
SMS अलर्ट के लिए BIHAR10
BSEB 10th result 2025: इस साल 15.68 लाख छात्रों ने दिया एग्जाम
बिहार बोर्ड ने राज्य भर में 17 से 25 फरवरी 2025 तक 10वीं कक्षा का परीक्षा आयोजित कराई थी। इसमें कुल 15.68 लाख छात्रों ने भाग लिया। बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में हर विषय के लिए पासिंग मार्क्स 30% है।
BSEB 10th result 2024: पिछले साल का परफॉर्मेंस (2024)
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में कुल 13,79,842 छात्र सफल हुए थे। इसमें प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्रों की संख्या 4,52,302 (2,52,846 लड़के, 1,99,456 लड़कियां), द्वितीय श्रेणी से पास होने वाले छात्रों की संख्या 5,24,965 और तृतीय श्रेणी से पास होने वाले छात्रों की संख्या 3,80,732 थी।