Bihar Board 10th Result: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(BSEB) मैट्रिक यानी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नतीजे घोषित किए। इस बार मैट्रिक में कुल पास प्रतिशत 82.91 रहा। बिहार 10वीं में पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने कुल 489 अंक (97.80%) प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

ये रही टॉपर लिस्ट
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की जारी टॉप 10 की सूची में 51 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। पहले 05 स्थान पर 10 छात्र और 06 से 10 में 41 विद्यार्थी शामिल हैं।

यहां देखें टॉप-5 लिस्ट

टॉप 10 में 7 लड़के और 3 लड़कियां शामिल 
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी हो गया हैं। इसके साथ ही टॉप 10 में 7 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं। पहले स्थान में शिवांकर, दूसरे स्थान आदर्श कुमार, तीसरे स्थान में आदित्य कुमार, चौथे स्थान में सुमन कुमार और पांचवें स्थान में पालक कुमारी रही। 

बिहार 10वीं में 84% छात्र और 81% छात्राएं पास
लड़कों का पास परसेंट
- 84.45%
लड़कियों का पास प्रतिशत- 81.45%

बिहार बोर्ड 10वीं डिवीजन वाइज रिजल्ट

श्रेणी छात्र छात्राएं कुल
प्रथम श्रेणी 2,52,846 1,99,456 4,52,302
द्वितीय श्रेणी 2,52,121 2,27,844 5,24,965
तृतीय श्रेणी 1,66,093 2,14,639 3,80,732

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को मिलेगा 1 लाख का प्राइज

  • पहला स्थान पाने वाले को 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र
  • दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र
  • तीसरा स्थान पाने वाले को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप, मेडल और एक प्रशस्ति पत्र
  • चौथे से 10वें स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये, एक-एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र

रिजल्ट जारी होते ही साइट क्रैश
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट क्रैश हो गई है। इसके चलते अभी रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है।

बिहार बोर्ड ने 6वीं बार इतिहास रचा 
बिहार बोर्ड लगातार 6वीं बार देश में सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करके इतिहास रच दिया है। बोर्ड ने आज 31 मार्च को 10वीं क्लास का रिजल् जारी कर दिया है।

15 फरवरी से 23 फरवरी तक हुई थी परीक्षा
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 आयोजित की थी। बीएसईबी के अनुसार लगभग 16.4 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में हिस्सा लिया था।

बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट 2023
बिहार बोर्ड ने पिछले साल भी 31 मार्च 2023 को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। साल 2023 में बिहार मैट्रिक परीक्षा का पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा था।

मोहम्मद रुम्मन अशरफ- 489 (97.8%)
नम्रता कुमारी- 486 (97.2%)
ज्ञानी अनुपमा- 486 (97.2%)
संजू कुमारी- 484 (96.8%)
भावना कुमारी- 484 (96.8%)
जयनंदन कुमार पंडित- 484 (96.8%)

ये रहा डायरेक्ट लिंक: 
लिंक 1:
https://bsebmatric.org
लिंक 2: https://results.biharboardonline.com

बोर्ड ने एक्स पर दी थी जानकारी
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के ऑफिसियल एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर कल देर शाम जानकारी दी गई थी कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे मैट्रिक यानी 10वीं का परीक्षाफल जारी किया जाएगा।

यहां देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस