Logo
BSEB 10th Exam: बीएसईबी की ओर से 9वीं में रजिस्ट्रेशन की डेट्स में बदलाव किया गया हैं। अगले साल होने वाली हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी गई है।

BSEB 10th Exam: बीएसईबी बिहार बोर्ड ने कक्षा 9वीं में रजिस्ट्रेशन की डेट्स में बदलाव किया गया हैं। अगले साल होने वाली हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को 13 अगस्त तक एक्सटेंड कर दी गई है।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी
राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों की प्रमुख वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से कक्षा 9 के छात्रों को बीएसईबी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की कॉपी जारी कर दी गई है।

इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बीएसईबी के मुताबिक राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रमुख अब अपने स्कूलों के 9वीं के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त 2024 तक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन विंडो क्लोजकर दी जाएगी। 

विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर जमा करने के बाद स्कूल-कॉलेज लेवल पर जमा रिकॉर्ड के मुताबिक उनका वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद ही स्टूडेंट्स की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कंप्लीट होगा।

बीएसईबी हाईस्कूल परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
बीएसईबी हाईस्कूल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 10 अगस्त 2024 तक जमा किया जा सकता है। 10 अगस्त के बाद निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया जाएगा। इसी तरह हाईस्कूल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त 2024 तक ही होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर स्टूडेंट्स कार्यालय समय में बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर कॉल कर सकते हैं।

5379487