BTEUP Recheck Result 2024: बीटीईयूपी रीचेक रिजल्ट जारी; bteup.ac.in पर करें चेक

BTEUP Result
X
BTEUP Result: सेमेस्टर परीक्षाओं का स्क्रूटनी रिजल्ट जारी
BTEUP Recheck Result 2024: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने सम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए BTEUP रीचेक रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है।

BTEUP Recheck Result 2024: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने 19 नवंबर, 2024 को सम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए BTEUP रीचेक रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। छात्र जो BTE UP सम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे और फिर स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक पोर्टल bteup.ac.in पर जाकर अपना BTEUP रीचेक परिणाम 2024 देख सकते हैं।

BTEUP रीचेक रिजल्ट 2024: मार्कशीट पर कौन-कौन सी जानकारी देखें
यदि आपकी BTEUP रीचेक रिजल्ट 2024 (स्क्रूटनी रिजल्ट) के बाद आपकी मार्कशीट अपडेट होती है, तो आप निम्नलिखित जानकारियों की पुष्टि अपनी संशोधित मार्कशीट पर कर सकते हैं:

यह भी पढ़ें:- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा की तैयारी शुरू; नवंबर तक तैयार होंगे प्रश्नपत्र, जानें अपडेट

छात्र की व्यक्तिगत जानकारी
छात्र का पूर्ण नाम।
पिता/माता का नाम।
परीक्षा में उपयोग किया गया रोल नंबर।
बोर्ड द्वारा जारी किया गया यूनिक आईडी।
जैसे डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग या अन्य संबंधित कोर्स।
परीक्षा से संबंधित सेमेस्टर या वर्ष का विवरण।

परीक्षा परिणाम का विवरण
प्रत्येक विषय का नाम और कोड।
थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए अलग-अलग अंक।
रीचेकिंग के बाद अद्यतन (Updated) अंक।

यह भी पढ़ें:- आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर सेशन का रिजल्ट icsi.edu पर जारी; ऐसे करें डाउनलोड

कुल पास प्रतिशत 66.8 फीसदी था
उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा सम सेमेस्टर परीक्षा/वार्षिक परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा के परिणाम की घोषणा के दौरान बताया गया था कि परीक्षा के लिए कुल 283121 छात्रों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें सेमेस्टर प्रणाली में 152805, वार्षिक प्रणाली में 122579 और स्पेशल बैक पेपर में 7737 छात्र पंजीकृत थे। 10328 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए और कुल 272793 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, कुल पास प्रतिशत 66.8 फीसदी है।

BTEUP स्क्रूटनी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर "Result" या "Scrutiny Result" का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • कभी-कभी स्क्रूटनी रिजल्ट के लिए अलग से नोटिफिकेशन हो सकता है, उसे देखें।
  • दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी (जैसे जन्म तिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर) दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका स्क्रूटनी रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story