Logo
BTEUP Result : बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (बीटीईयूपी) ने दिसंबर 2023 में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के स्क्रूटनी परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अपनी सेमेस्टर मार्कशीट बीटीईयूपी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

BTEUP Result: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने दिसंबर 2023 में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए स्क्रूटनी परिणाम जारी कर दिए है। छात्र अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर ऑनलाइन देख सकते है। इसके साथ ही अपने सेमेस्टर मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

BTEUP परिणाम 2023 कैसे जांचें?

  • BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज में "परिणाम" अनुभाग पर क्लिक करें।
  • उपयुक्त पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रकार चुनें (संभवतः "स्क्रूटनी विषम सेमेस्टर दिसंबर - 2023")।
  • अपना नामांकन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अपने परिणाम देखने के लिए "खोज" पर क्लिक करें।
  • अपने रिकॉर्ड के लिए पीडीएफ मार्कशीट डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें: UP Police Constable Result: इस तारीख को जारी हो सकता है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट; जानें संभावित कट-ऑफ

इन पेपरों के रिजल्ट जारी
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने दिसंबर 2023 में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणामों में विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं:

  • UFM विषम सेमेस्टर दिसंबर
  • UFM स्पेशल बैक पेपर दिसंबर
  • UFM फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर दिसंबर
  • पुनर्मूल्यांकन विषम सेमेस्टर दिसंबर
  • जांच विषम सेमेस्टर दिसंबर
  • विषम सेमेस्टर दिसंबर
  • स्पेशल बैक पेपर दिसंबर
  • फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर दिसंबर

असंतुष्ट छात्रों के लिए विकल्प
अपने BTEUP परिणामों से नाखुश छात्र पुनर्मूल्यांकन या जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन में परीक्षक उत्तर पुस्तिका की समीक्षा करता है और संभावित रूप से संशोधित अंक प्रदान करता है।

jindal steel jindal logo
5379487