Logo
UP BEd JEE 2024: उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 10 मार्च तक किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

UP BEd JEE 2024: अगर आप भी टीचर या एकेडमिक क्षेत्र में जाने की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर आई है। उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी से 10 मार्च तक किए जाएंगे। उम्मीदवारों को वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर आवेदन करना होगा। 

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में प्रशासन जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Bundelkhand University Conduct UP B.Ed Exam
नोटिस

2.5 लाख सीटों के लिए होगा एडमिशन
उत्तर प्रदेश के बीएड महाविद्यालयों में 2,53,000 सीटें रिक्त होती हैं। इनमें 117 राजकीय, 7800 अनुदानित महाविद्यालयों और 2393 स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा।

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
यूपी बीएड जेईई 2024 में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर देखते रहें।

दो पालियों मे होगी परीक्षा
बता दें कि यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा केन्द्र के लिए विकल्प में आए प्रथम 500 परीक्षार्थी होने पर केन्द्र बना दिया जाएगा।

इन विश्वविद्यालय में मिलेगा प्रवेश
बीएड जेईई 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, डॉ. भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय बीयू झाँसी, महात्मा गाँधी काशी विद्या पीठ, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय , छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोई द्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में द्विवर्षीय बीएड कार्यक्रम में एडमिशन मिलेगा।

jindal steel jindal logo
5379487