Logo
CBSE Exam: शिक्षा मंत्रालय ने अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2025-26 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी साल में दो बार कराने को लेकर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

CBSE Exam: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2025-26 से 10वीं और 12वीं  बोर्ड परीक्षाओं को भी साल में दो बार कराने को लेकर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी और कहा कि अभी तक इसे जेईई की तर्ज पर कराने पर सहमति बनी है। जिसमें पहली परीक्षा फरवरी 2025 में और दूसरी परीक्षा अप्रैल 2025 में होगी।

परीक्षाओं के लिए दो फॉर्मूला तैयार
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अनुसार छात्रों को दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होने के विकल्प दिए जाएंगे। इनमें से उनका प्रदर्शन जिसमें बेहतर होगा उसे ही अंतिम स्कोर माना जाएगा। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को साल में दो बार कराने के लिए वैसे तो दो फॉर्मूला तैयार किया गया है। दूसरा फॉर्मूला सेमेस्टर यानी छह-छह महीने में परीक्षा कराने का भी है। हालांकि, अब तक जेईई की तर्ज पर ही इसे कराने को लेकर सहमति बनी है।

छात्रों का तनाव होगा कम
शिक्षा मंत्रालय की सीबीएसई सहित दूसरे शिक्षा बोर्डों के साथ चर्चा चल रही है। मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस पहल से बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों का तनाव कम होगा। साथ ही किसी कारण से किसी छात्र का पहली बार में यदि पेपर खराब हो गया, तो उसके पास दूसरी बार परीक्षा देने का विकल्प भी रहेगा।

CUET के आधार पर ही मिलेगा प्रवेश
उच्च शिक्षण संस्थानों में साल में दो बार प्रवेश देने की मंजूरी के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने साफ किया है कि CUET के आधार पर ही दोनों ही सत्रों में छात्रों को प्रवेश मिलेगा। दूसरे सत्र में प्रवेश के लिए उन्हें अलग-अलग से कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। मौजूदा समय में उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों को सीयूईटी परीक्षा देनी होती है।

5379487