CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी ज़ोरों पर है। इस बार 44 लाख छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में बैठने वाले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीबीएसई हर साल लगभग 2.5 करोड़ पेपर का आयोजन करता है?  

44 लाख नहीं, 2.5 करोड़ पेपर की जिम्मेदारी  
सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर, डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि हर छात्र औसतन 6 विषयों में परीक्षा देता है। कुछ 5 तो कुछ 7 विषय चुनते हैं। इसके चलते लगभग 2.5 करोड़ पेपर तैयार होते हैं। इन परीक्षाओं को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए हर स्तर पर सावधानी बरती जाती है।  

CBSE Datesheet 2025
सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 8 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक निर्धारित की हैं। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। छात्र cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 

और भी पढ़ें:- सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

2 साल पहले शुरू होती है बोर्ड एग्जाम की तैयारी
CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी 2 साल पहले शुरू हो जाती है।

  • 9वीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन: छात्रों का नाम, जन्म तिथि और विषय रजिस्टर किए जाते हैं।
  • डेटा अपडेट: किसी भी नए प्रवेश या स्थानांतरण के बाद डेटा को अगस्त तक अपडेट किया जाता है।
  • एग्जाम सेंटर फिक्स करना: छात्रों की संख्या और विषय संयोजन के आधार पर परीक्षा केंद्र तय किए जाते हैं।

40 हजार सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन की चुनौती
सीबीएसई 204 विषयों की परीक्षा आयोजित करता है। लेकिन इनका कॉम्बिनेशन 40 हजार तक पहुंच जाता है। जैसे कुछ छात्र कथक के साथ फिजिक्स लेते हैं, तो कुछ केमिस्ट्री के साथ म्यूजिक। इन विविधताओं को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की जाती है।

और भी पढ़ें:- Board Exam 2025 Preparation Tips: बोर्ड परीक्षा में आएंगे अच्छे मार्क्स, जानें क्या करें और क्या नहीं

बोर्ड डेटशीट कैसे बनती है?
डेटशीट तैयार करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिसमें परीक्षाओं के बीच पर्याप्त गैप शामिल है। इसके अलावा कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स (JEE/NEET) से बोर्ड परीक्षाओं का क्लैश न हो।