CBSE Board Exam 2025: प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन्स और SOPs जारी; यहां पढ़ें जरूरी निर्देश

CBSE Practical Exam Guidelines 2025
X
सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन्स और SOPs जारी।
CBSE Practical Exam Guidelines 2025: सीबीएसई ने 2025 बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट्स और आंतरिक मूल्यांकन के लिए गाइडलाइन्स और SOPs जारी किए हैं। ये परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 के बीच आयोजित होंगी।

CBSE Practical Exam Guidelines 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं, प्रोजेक्ट्स और आंतरिक मूल्यांकन के संचालन हेतु दिशा-निर्देश और मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOPs) जारी की हैं। यह दिशा-निर्देश प्रक्रिया की पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए गए हैं।

परीक्षाओं की तारीखें और जरूरी निर्देश
CBSE के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा संबंधित सभी प्रक्रियाओं को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध गाइडलाइन्स के अनुसार ही संचालित करें।

और भी पढ़ें:- सीबीएसई 10वीं और 12वीं सैंपल पेपर जारी: बोर्ड परीक्षाओं में मिलेगी मदद; यहां से करें डाउनलोड

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। कक्षा 10 और कक्षा 12 की मुख्य परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 (सीबीएसई सैंपल पेपर्स) की तैयारी कर रहे छात्र cbseacademic.nic.in पर सैंपल पेपर देख सकते हैं।

और भी पढ़ें:- सीबीएसई का अभिभावकों के लिए अहम नोटिस; बोर्ड ने कहा डेटा को सही तरीके से जमा करें

कक्षा 12 प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए मुख्य निर्देश

  • प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट्स और आंतरिक मूल्यांकन के अंक उसी समय ऑनलाइन अपलोड किए जाएं जब परीक्षा या मूल्यांकन किया जा रहा हो। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
  • परीक्षा संचालित करने वाले परीक्षकों को ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में करनी होगी।

कक्षा 10 प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए विशेष निर्देश

  • कक्षा 10 के लिए कोई बाहरी परीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा।
  • स्कूलों को प्रैक्टिकल उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था खुद करनी होगी।
  • प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद, उत्तर पुस्तिकाएं क्षेत्रीय कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story