CBSE CTET December Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही दिसंबर सत्र की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। प्रवेश पत्र CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें, इस वर्ष सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। यदि किसी शहर में अधिक उम्मीदवार होंगे तो परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को भी आयोजित हो सकती है।

बता दें, परीक्षा में दो पेपर होंगे और दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। पेपर II सुबह की शिफ्ट में और पेपर I शाम की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।

सीटेट एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने पर, सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. से डाउनलोड किए जा सकेंगे। जो अभ्यर्थी दोनों स्तरों (कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII) के लिए शिक्षक बनना चाहता है, उसे दोनों पेपर (पेपर I और पेपर II) में उपस्थित होना होगा। प्रश्न पत्र द्विभाषी- हिंदी/अंग्रेजी में सेट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी; अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड 

  • सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in जाना होगा।
  • होम पेज पर मौजूद Admit Card वाले लिंक पर जाकर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा जहां उम्मीदवार को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक कर दें, आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा।
  • एडमिट कार्ड चेक कर पेज डाउनलोड कर लें।
  • अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।