Logo
CBSE CTET: सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। सीबीएसई ने ट्वीट करते हुए बताया कि अब उम्मीदवार सीटीईटी के लिए 5 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते है।

CBSE CTET: सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। सीबीएसई ने ट्वीट करते हुए बताया कि अब उम्मीदवार सीटीईटी के लिए 5 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते है। इससे पहले लास्ट डेट 2 अप्रैल 2024 थी। पहले लास्ट डेट 2 अप्रैल 2024 थी। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को 136 शहरों में 20 भाषाओं में होगा।

आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो उसमें करेक्शन 8 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 के बीच कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपना एग्जाम सेंटर सिटी को छोड़कर अन्य डिटेल्स में करेक्शन कर सकेंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम से दो दिन पहले जारी होंगे। सीटीईटी रिजल्ट की घोषण अगस्त अंत में कर दी जाएगी।

पेपर-1 के लिए क्या है योग्यता(पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक) 

  • 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
  • 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed 
  • 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन(स्पेशल  एजुकेशन)

पेपर-2(छठी कक्षा से 8वीं कक्षा तक) के लिए योग्यता

  • ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन 
  • 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड
  • 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed
  • 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed, B.A.Ed/B.Sc.Ed
  • 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)

सीटीईटी परीक्षा का शेड्यूल

  • सीटीईटी पेपर-2 का आयोजन 7 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।
  • सीटीईटी पेपर-1 का आयोजन 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक होगा। पेपर ढाई घंटे का होगा।
5379487