CBSE Class 12th Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट इस डेट को करेगा जारी, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

CBSE Class 12th Result 2024 Update: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। छात्रों को अधिक समय तक रिजल्ट का इंतजार नहीं करना होगा। मीडिया रिपार्ट्स को मुलाबिक, सीबीएसई 12वीं के नतीजे मई 2024 के पहले सप्ताह में घोषित कर सकता है। पिछले साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 12 मई घोषित कर दिया था। हालांकि CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 5 अप्रैल 2023 तक चली थी। साल 2022 में CBSE बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 17 मई को जारी हुआ था। वहीं, साल 2021 में रिजल्ट 3 मई को रिलीज किया गया था। बता दें, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा।
जिन छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। CBSE बोर्ड 12 रिजल्ट 2024 देखने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा।
CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि शामिल करता हैं। हालांकि बोर्ड स्टूडेंट का पर्सेंटेज, डिविजन और टॉपर के नाम की घोषणा नहीं करेगा। सीबीएसई 2024 रिजल्ट ऑनलाइन जारी होंगे, जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर (DigiLocker) से डाउनलोड करना होगा। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के 15 दिनों के बाद छात्रों को अपने संबधित स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त होगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS