CBSE Board 10th,12th Exam : सीबीएसई ने जारी की 10 वीं, 12 वीं 2025 बोर्ड की डेटशीट, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं

CBSE Class 10th Results 2024
X
CBSE Class 10th Results OUT
CBSE 10th,12th Result 2024 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 13 मई को बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट जारी कर दिया है। अगले साल 2025 में 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी।

CBSE 10th,12th Result 2024 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 13 मई को बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगले साल 2025 में 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सोमवार को तारीख का ऐलान किया है।

15 फरवरी से होगी परीक्षाएं
बता दें, साल 2023 में सीबीएसई ने रिजल्ट की डेट जारी नहीं की थी। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 12 मई को घोषित कर दिए थे। बोर्ड द्वारा टॉपर्स लिस्ट नहीं जारी की गई है। रीजन वाइज किस श्रेणी का रिजल्ट कैसा रहा सीबीएसई ने इसकी सूची जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, "बोर्ड ने 2025 का एग्जाम 15 फरवरी 2025 से आयोजित करने का फैसला किया है।"

38 लाख छात्र उत्तीर्ण
पिछले साल CBSE 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से प्रारंभ हुई जो 21 मार्च तक चली थी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हुई थी जो 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था। वहीं साल 2024 में सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी। वहीं, 12वीं का एग्जाम 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित किया गया था। एग्जाम में 38 लाख के करीब लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story