CBSE Supplementary Exam: सीबीएसई कक्षा 10वीं- 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेट शीट जारी, जानें एग्जाम डेट और समय

CBSE Board Exam 2024
X
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव।
CBSE Supplementary Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है।

CBSE Supplementary Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई की ओर से डेट शीट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है जिसमें दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा तिथि एवं विषय की जानकारी दी गई है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

इस दिन होंगे एग्जाम
इस साल, कक्षा 12वीं के लिए सभी विषय की परीक्षाओं का आयोजन केवल एक दिन 15 जुलाई 2024 को किया जाएगा। 12th क्लास का एग्जाम दो विषय के अनुसार सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक एवं सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक संपन्न करवाया जाएगा। वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15, 16, 18, 19, 20 और 22 जुलाई 2024 संपन्न करवाई जाएंगी। दसवीं कक्षा की परीक्षायें भी विषय के अनुसार सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक एवं सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक आयोजित की जाएंगी।

Date Sheet for Supplementary Exam 2024 Class X- लिंक

CBSE Supplementary Exam 2024: परीक्षा का समय और दिन

तारीख विषय समय
15 जुलाई 2024 सामाजिक विज्ञान सुबह 10:30 से दोपहर 1:30
16 जुलाई 2024 हिंदी पाठ्यक्रम ए, बी सुबह 10:30 से दोपहर 1:30
18 जुलाई 2024 विज्ञान सुबह 10:30 से दोपहर 1:30
19 जुलाई 2024 मैथ्स स्टैंडर्ड और मैथ्स बेसिक सुबह 10:30 से दोपहर 1:30
20 जुलाई 2024 अंग्रेजी संचारी, अंग्रेजी भाषा और साहित्य सुबह 10:30 से दोपहर 1:30
22 जुलाई 2024 लैंग्वेज सुबह 10:30 से दोपहर 1:30
22 जुलाई 2024 कंप्यूटर एप्लिकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सुबह 10:30 से दोपहर 12:30

Date Sheet for Supplementary Exam 2024 Class XII- लिंक

15 जून तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि इस साल, दसवीं के 1.32 लाख और बारहवीं के 1.22 लाख स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री है। यह छात्र एग्जाम में शामिल होने के लिए 15 जून तक ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story