CG TET Paper II Result 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर-II (CG TET Paper II) का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। पात्र उम्मीदवार जो परीक्षा में भाग लिए हुए थे, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ।
इन दिन हुई थी एग्जाम
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 - उच्च प्राथमिक (पेपर II) (कक्षा VI से VIII में शिक्षण के लिए) 23 जून को आयोजित की गई थी। और वैकल्पिक re-tet exam - उच्च प्राथमिक (पेपर II) (कक्षा 6 से 8 में शिक्षण के लिए) 20 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें- एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के कार्यक्रम में बदलाव, यहां देखें नई डेट्स
बता दें, CG TET परीक्षा में पेपर I और पेपर II शामिल हैं। पेपर I कक्षा 1 से कक्षा 6 तक पढ़ाने के लिए उम्मीदवार की योग्यता प्रमाणित करने के लिए आयोजित किया जाता है और पेपर II किसी भी CG Education Board से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाने के लिए प्रमाणित करने के लिए होता है।
रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं
- अब होमपेज पर, CG TET पेपर II रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना login details दर्ज करें और सबमिट करें
- अब रिजल्ट देखें और डाउनलोड कर लें।
- अंत में रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।