CGPSC Civil Judge Mains 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग बेहतरीन अवसर लेकर आया है। आयोग ने आज 13 जून 2024 से सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से परीक्षा में भाग लेने के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

28 जून तक कर सकेंगे आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवार 28 जून 2024 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 29 से 30 जून तक खुली रहेगी। सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 3 सितंबर, 2023 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी।

आवेदन शुल्क
राज्य के बाहर के आवेदकों को 400 रुपये शुल्क देना होगा। उपरोक्त शुल्क के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य राज्यों के समस्त आवेदकों को पोर्टल शुल्क जी.एस.टी शुल्क भी देना होगा। 
 
ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
  • अब 'ऑनलाइन एप्लिकेशन' पर जाएं और CIVIL JUDGE-2023 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें और पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।