CLAT Counselling Third Allotment List 2024, CLAT Counselling 2024: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कन्सोर्टियम ऑफ लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2024 की तीसरी प्रॉविजनल लिस्ट आज जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने क्लैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया हो वे तीसरे राउंड की काउंसिलिंग की अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
CLAT 2024 के तीसरे राउंड की प्रॉविजनल अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर चेक की जा सकती है।

काउंसिलिंग के लिए ये दस्तावेज जरूरी
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
क्लैट 2024 एडमिट कार्ड
ट्रांसफर और माइग्रेशन सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क
काउंसलिंग के प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 25 जनवरी तक पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30000 रुपये शुल्क निर्धारित है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20,000 रुपये शुल्क निर्धारित है। 

ऐसे चेक करें तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट(CLAT 2024 counselling)

  • एनएलयू की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर "3rd Provisional Allotment List" पर क्लिक करें।
  • नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।
  • अगले स्टेप में अभ्यर्थियों को कॉलेज चुनना होगा।
  • अलॉटमेंट लिस्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।