Logo

COMEDK/Unigease UGET 2025: कर्नाटक के इंजीनियरिंग कॉलेजों और देशभर की प्राइवेट व सेल्फ-फंडेड यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए कॉमेडके/यूनिगेज यूजीईटी 2025 की प्रवेश परीक्षा 10 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कर्नाटक के 150 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेजों और 50 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में बी.ई/बी.टेक कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें:

  • आवेदन तिथि: 3 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक
  • परीक्षा तिथि: 10 मई 2025
  • परीक्षा मोड: ऑनलाइन

400 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा 
यह परीक्षा भारत के 200 से अधिक शहरों में 400 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होगी। ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट: www.comedk.org और www.unigauge.com से हासिल कर सकते हैं।

कॉमेडके का उद्देश्य
कॉमेडके (कॉन्सोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटक) का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। कॉमेडके के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी डॉ. कुमार ने कहा, "कॉमेडके यूजीईटी परीक्षा निष्पक्षता, पारदर्शिता और अवसर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम युवा प्रतिभाओं को बेहतरीन शिक्षा से जोड़ने पर गर्व महसूस करते हैं।"