CSIR NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त CSIR-UGC NET परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार (9 दिसंबर) से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 तक हैं। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन पत्र समय सीमा तक जमा कर दिया जाए। इसके अलावा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 है।
आवेदन पत्र के लिए सुधार विंडो 1 जनवरी से 2 जनवरी, 2024 तक उपलब्ध रहेगी, जिससे उम्मीदवारों को आवश्यक संशोधन करने का अवसर मिलेगा।
16 फरवरी से शुरू होगी CSIR NET परीक्षा
संयुक्त CSIR-UGC NET परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी और तीन घंटे तक चलेगी। प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में MP-हरियाणा के छात्रों का दबदबा, इंदौर के साहिल-अदिति ने भी किया टॉप
CSIR NET परीक्षा का महत्व
सीएसआईआर नेट 2024 एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो उम्मीदवारों की पात्रता का आकलन करती है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सरकारी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरशिप (LS) के लिए योग्य बन सकते हैं।
सीएसआईआर नेट 2024: विषय सूची
सीएसआईआर नेट परीक्षा केवल पांच विषयों के लिए आयोजित की जाती है:
- रसायन विज्ञान (Chemical Sciences)
- पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और ग्रह विज्ञान (Earth, Atmospheric, Ocean, and Planetary Sciences)
- जीवन विज्ञान (Life Sciences)
- गणितीय विज्ञान (Mathematical Sciences)
- भौतिक विज्ञान (Physical Sciences)
ये भी पढ़ें: UGC NET December: यूजीसी नेट आवेदन की लास्ट डेट बेहद नजदीक, तुरंत इस लिंक से भर लें फॉर्म
CSIR NET आवेदन शुल्क
सीएसआईआर नेट दिसंबर परीक्षा के आवेदन हेतु सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है, जबकि सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग व्यक्ति (PWD) श्रेणियों के उम्मीदवारों को 325 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
CSIR UGC NET Eligibility: पात्रता मानदंड
- शैक्षिक योग्यताः अभ्यर्थियों के पास बीटेक, बीई, बीफार्मा, एमबीबीएसबीएस (चार वर्ष) या इंटीग्रेटेड बीएस- एमएस, एमएससी की डिग्री होनी आवश्यक है, जिसमें सामान्य (यूआर, सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी) के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक (एससी, एसटी, तृतीय लिंग और पीडब्ल्यूडी के लिए 50 प्रतिशत) हों।
- आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, लेक्चरशिप (एलएस) या असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
सीएसआईआर नेट 2024 नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज में "Public Notices" सेक्शन पर जाएं।
- इसके बाद "CSIR UGC NET December Information Brochure" लिंक को चुनें।
- अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य में संदर्भ के लिए इसे सेव कर लें।