CSIR NET Notification: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) जल्द ही सीएसआईआर नेट (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) दिसंबर 2024 का नोटिफिकेशन जारी करेगी। आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर यह नोटिफिकेशन उपलब्ध होगा। इस नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और अन्य आवश्यक जानकारी दी जाएगी।
सीएसआईआर नेट परीक्षा का महत्व
सीएसआईआर नेट 2024 एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो उम्मीदवारों की पात्रता का आकलन करती है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सरकारी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरशिप (LS) के लिए योग्य बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: UGC NET December 2024: यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट 10 दिसंबर; जानें कब और कैसे होगा एग्जाम
सीएसआईआर नेट 2024: विषय सूची
सीएसआईआर नेट परीक्षा केवल पांच विषयों के लिए आयोजित की जाती है:
- रसायन विज्ञान (Chemical Sciences)
- पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर और ग्रह विज्ञान (Earth, Atmospheric, Ocean, and Planetary Sciences)
- जीवन विज्ञान (Life Sciences)
- गणितीय विज्ञान (Mathematical Sciences)
- भौतिक विज्ञान (Physical Sciences)
ये भी पढ़ें: JEE Main 2025 Registration: जेईई मेन्स की नहीं बढ़ाई जाएगी आवेदन की लास्ट डेट, NTA ने जारी किया नोटिस
सीएसआईआर नेट 2024 नोटिफिकेशन कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज में "Public Notices" सेक्शन पर जाएं।
- इसके बाद "CSIR UGC NET December Information Brochure" लिंक को चुनें।
- अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य में संदर्भ के लिए इसे सेव कर लें।