CTET Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर सहित आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद, एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं क्योंकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य होंगे।

CTET 2024 परीक्षा तिथि
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन 14 दिसंबर, 2024 को किया जाएगा। इस बार परीक्षा देशभर के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी; पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक।

CTET परीक्षा में तारीखों में बदलाव
CBSE ने CTET 2024 परीक्षा तिथियों में दो बार बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित होनी थी, लेकिन इसे बदलकर 15 दिसंबर किया गया था। इसके बाद एक बार फिर से परीक्षा की तारीख बदलकर 14 दिसंबर निर्धारित की गई। इस बदलाव का कारण 15 दिसंबर को कुछ राज्यों में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन बताया गया है। 

परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप
एडमिट कार्ड जारी होने से पहले, उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी देने के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जाएगी। यह स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जिससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की जांच कर सकेंगे। 

CTET 2024 आवेदन प्रक्रिया
CTET 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2024 से शुरू हुई थी और 16 अक्टूबर 2024 तक चली। इसके बाद, बोर्ड ने आवेदनों में सुधार का मौका भी दिया था। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद अब उम्मीदवारों को केवल उनके द्वारा किए गए अंतिम सुधारों के आधार पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

CTET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स

  • सबसे पहले ctet.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “CTET दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा। इसमें दिए गए विवरण को ध्यान से जांचें।
  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर रखें।