CTET December 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET December 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गई है। 

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 17 सितंबर, 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अक्तूबर, 2024
  • परीक्षा की तिथि: 1 दिसंबर, 2024

सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा तिथियां
सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी:

  • पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।
  • दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक।

और भी पढ़ें- RPSC RAS Recruitment 2024: आरएएस-2024 के लिए आवेदन शुरू; 733 पदों पर होगी भर्ती, इस डेट तक करें Apply

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का आवेदन शुल्क 1,000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1,200 रुपये है। जबकि ओबीसी, एससी और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपरों का शुल्क 600 रुपये निर्धारित है।

और भी पढ़ें- MP NEET UG Counselling: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के कार्यक्रम में बदलाव, यहां देखें नई डेट्स

कैसे करें आवेदन?

  • सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • "ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरें।
  • स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति सहेज लें।