CTET December 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए संशोधन विंडो खोल दी है। उम्मीदवार अब 25 अक्टूबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। यह उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो अपने आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि को सुधारना चाहते हैं।

जानें तिथियां और समय
CTET की एग्जाम 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे होगी।

परीक्षा में दो पेपर होंगे
पेपर I: कक्षा I से V तक के टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए।
पेपर II: कक्षा VI से VIII तक के टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए।
उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए भी उपस्थित हो सकते हैं, जिससे उन्हें दोनों स्तरों पर शिक्षण के अवसर मिल सकते हैं।

CTET दिसंबर 2024 के लिए सुधार कैसे करें?

  • सबसे पहले ctet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर "repair window CTET Dec-2024"पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगिन विवरण का उपयोग कर login करें।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर लें।
  • परिवर्तन को सहेजें और सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।