CTET Exam Date 2025: सीटीईटी परीक्षा जुलाई में होगी आयोजित, जानें एग्जाम डेट

CTET Exam Date 2025: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जिसे साल में दो बार जुलाई और दिसंबर में आयोजित होती है। इस परीक्षा का उद्देश्य प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर के शिक्षकों की पात्रता सुनिश्चित करना है। इस वर्ष, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 21वीं सीटीईटी परीक्षा CTET-July 2025 में आयोजित की जाएगी।
सीटीईटी 2025 परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया
सीटीईटी जुलाई 2025 परीक्षा की संभावित तिथि 6 जुलाई 2025 मानी जा रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि बाद में CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन पत्र अप्रैल 2025 में जारी किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को समय पर आवेदन करना होगा।
सीटीईटी परीक्षा पैटर्न
सीटीईटी परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाती है:
- पेपर 1: कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने की योग्यता के लिए।
- पेपर 2: कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने की योग्यता के लिए।
सीटीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में ली जाएगी।
सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आवश्यक अंकसीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए:
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 60% या उससे अधिक अंक (यानी 150 में से 90 अंक) लाने होंगे।
अन्य आरक्षित श्रेणियों (OBC, SC, ST) के उम्मीदवारों के लिए यह मानदंड 82 अंक रखा गया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS