CUET PG 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएट 2024 के लिए कल यानी 24 जनवरी आवेदन की लास्ट डेट है। रात 12 बजे NTA एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थी ने अभी तक सीयूईटी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। वह कल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहीं आवेदन शुल्क 25 जनवरी तक भर सकते हैं।

मार्च में होगी परीक्षा
रजिस्टर्ड उम्मीदवार 27 से 29 जनवरी 2024 के बीच अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को सुधार सकते हैं। CUET PG 2024 परीक्षा 11 से 28 मार्च 2024 के बीच होगी। उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में अपने स्थायी पते या वर्तमान पते के आधार पर अपनी पसंद के दो शहरों का चयन कर सकते हैं। बता दें, अभ्यर्थी अधिकतम चार टेस्ट पेपर कोड चुन सकेंगे। उम्मीदवार एक सामान्य पेपर को एक विषय के रूप में चुन सकता है। एग्जाम 13 अलग-अलग भाषाओं में होगी।

एडमिट कार्ड जारी होंगे
NTA की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जाम सिटी स्लिप 4 मार्च 2024 को जारी होगी। वहीं एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी होंगे। अभ्यर्थी 4 अप्रैल से प्रोविजनल आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी NTA की ओर से जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं। 
इसके बाद होम पेज पर जाएं।
अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
मेल आईडी, फोन नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें। 
अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
आवेदन फीस जमा करें और सबमिट कर दें।