CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर-की जारी, इस डेट को आ सकता है रिजल्ट; ऐसे करें चेक

CUET PG 2024: एनटीए ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पीजी 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर- की जारी कर दी है। उम्मीदवार CUET PG 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth पर जाकर चेक कर सकते हैं।;

Update:2024-04-12 18:04 IST
Education NewsEducation News
  • whatsapp icon

CUET PG 2024: एनटीए ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पीजी 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर- की जारी कर दी है। उम्मीदवार CUET PG 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth पर जाकर चेक कर सकते हैं। फाइनल आंसर-की प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद जारी हुई है। बता दें, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस माह के पहले सप्ताह में सीयूईटी पीजी 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया था। इसके लिए अभ्यर्थियों से एक निर्धारित शुल्क लिया गया था। 

कब होगा घोषित परिणाम
बता दें, सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नतीजे कल, यानी 13 अप्रैल को शाम के बाद कभी भी घोषित हो सकते हैं। हालांकि एनटीए ने रिजल्ट की कोई आधिकारिक डेट नहीं की है। सीयूईटी पीजी परीक्षा देश भर में निर्धारित एग्जाम सेंटर पर 11 मार्च से 28 मार्च तक किया गया था। 

करीब 4.6 लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। एग्जाम तीन शिफ्ट में हुई थी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक हुई थी। दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक हुई थी। वहीं तीसरी शिफ्ट में परीक्षा शाम 4.30 बजे से 6.15 बजे तक आयोजित हुई थी। 

ऐसे करें चेक
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए फाइनल आंसर-की के लिंक पर क्लिक कर दें। 
अब एक PDF आपकी स्क्रीन पर दिखेगा। 
आप अब आंसर-की चेक कर सकते हैं।  

क्लिक करें-   फाइनल आंसर-की

Similar News