Logo
CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी में पंजीकरण के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। कैंडिडेट्स  आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसको लेकर एक ऑफिशिय नोटिस जारी किया है।

CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट(CUET PG 2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को 31 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। NTA ने इसको लेकर ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास यह एक अच्छा मौका है, वे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानें कितने घंटे का होगा पेपर?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। वहीं आंसर-की 4 अप्रैल को जारी की जाएगी। परीक्षा तीन शिफ्ट में होंगी, जिसका समय 1 घंटा 45 मिनट है।  CUET PG 2024 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी किए जाएंगे।

जानिए परीक्षा का समय
पहली पाली सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CUET PG 2024 Registration Link पर क्लिक करें।
  • अब यहां रजिस्टर करें और रजिस्ट्रेशन के बाद अकाउंट में लॉगइन कर दें।
  • सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करें और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद पेज डाउनलोड कर लें। 
5379487