CUET PG 2024 Registration: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन, परीक्षा इस दिन होगी आयोजित

CUET PG 2024 Registration Process starts
X
CUET PG 2024 Registration Process begins
NTA ने CUET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। छात्र CUET PG की आधिकारिक वेबसाइसट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी है।

CUET PG 2024 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 26 दिसंबर, 2023 से CUET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है। उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। NTA द बता दें कि, कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी 2024 तक है।

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
आवेदन की सुधार विंडो 27 जनवरी को खुलेगी और 29 जनवरी, 2023 को बंद हो जाएगी होगी। एग्जाम सिटी की सूचना 4 मार्च को दी जाएगी और प्रवेश पत्र 7 मार्च, 2023 को उपलब्ध होगा। परीक्षा 11 मार्च से मार्च तक आयोजित की जाएगी। 28, 2024, और उत्तर कुंजी (Answer Key) 4 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि परीक्षा NTA द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।

CUET PG 2024 registration: नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी करें आवेदन
सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से अकाउंट को लॉग इन करें।
फिर ध्यान से आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं।

CUET PG 2024 registration: आवेदन शुल्क
दो टेस्ट पेपर तक आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹1200/-, ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए ₹1000/-, एससी/एसटी और थर्ड जेंडर के लिए ₹900/- और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹800 है। शुल्क केवल नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

यहां क्लिक करके डायरेक्ट करें आवेदन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story