CUET PG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, जल्द करें आवेदन

CUET PG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 22 मार्च 2025 है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है और आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक रात 11:50 बजे तक ही सक्रिय रहेगा। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर लें।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए या 2025 में परीक्षा देने वाला होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। हालांकि, प्रवेश के लिए उम्मीदवार को संबंधित विश्वविद्यालय या संस्थान के आयु मानदंड को पूरा करना होगा।
परीक्षा प्रारूप
- कुल विषय: 37
- परीक्षा भाषा: 13 भारतीय भाषाएँ
- प्रत्येक पेपर की अवधि: 60 मिनट
- शिफ्ट: परीक्षा कई शिफ्टों में होगी, जो उम्मीदवारों की संख्या और उनके विषय संयोजन पर निर्भर करेगी।
ऐसे आवेदन करें
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड को फॉलो करें:
- आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएँ।
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरकर रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और पुष्टि पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य में जरूरत पड़ने के लिए प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS