CUET PG 2025 Answer Key: सीयूईटी पीजी आंसर की जारी, इस लिंक exams.nta.ac.in से करें तत्काल डाउनलोड

JEE Main Session 2 Answer Key Out
X
JEE Main Session 2 Answer Key Out
CUET PG 2025 Answer Key: सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सभी 157 विषयों के लिए CUET PG 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया है।

CUET PG 2025 Answer Key: सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सभी 157 विषयों के लिए CUET PG 2025 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जारी कर दी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की व्यक्तिगत रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी गई है, जिसे लॉगइन कर डाउनलोड किया जा सकता है।

परीक्षा में शामिल लगभग 4.12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 16 दिनों और 43 शिफ्ट में हिस्सा लिया था। अब सभी उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट देखकर अपने जवाबों का मूल्यांकन कर सकते हैं और यदि किसी उत्तर पर आपत्ति हो, तो NTA द्वारा दी गई समयसीमा में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले exams.nta.ac.in/CUET-PG परप जाएं।
  • अब "Answer Key" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी Application Number और जन्मतिथि से लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर दिए गए Security Pin को भरें और "Submit" करें।
  • अब आप अपनी प्रोविजनल उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर कुंजी देखने के बाद, अगर किसी उत्तर में त्रुटि लगती है तो उम्मीदवार NTA द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अंतिम उत्तर कुंजी बाद में जारी की जाएगी, जिसके आधार पर परिणाम तैयार होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story