CUET PG 2024 Exam: सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख को होगी परीक्षा

CUET PG 2024 Exam
X
CUET PG 2024
CUET PG 2024 Exam फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2024 है। करेक्शन विंडो 27 जनवरी को ओपन होंगे।

एनटीए ने कॉमन यूनिर्विसिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 27 दिसंबर से आवेदन शुरू कर दिए हैं। उम्मीदवार सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2024 है। करेक्शन विंडो 27 जनवरी को ओपन होगा। 29 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगा।

11 मार्च से एग्जाम शुरू
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप 4 मार्च 2024 को जारी की जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड 7 मार्च 2024 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च 2024 के बीच होगा। और आंसर-की 4 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। जनरल कैटेगरी के लिए 1200 रुपए फीस देने होंगे। वहीं ओबीसी, जनरल, ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपए फीस तय की गई है।एससी, एसटी व थर्ड जेंडर के लिए 900 रुपए फीस भरने होंगे। पीएच कैटेगरी के लिए फीस 800 रुपए तय कर दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

  • आपको ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर CUET PG 2024 Registration Link पर क्लिक कर दें।
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां रजिस्टर करें और रजिस्ट्रेशन के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन कर दें।
  • सभी कागज सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड कर लें।
  • हार्डकॉपी निकालकर आगे की जरूरत के लिए रख सकते हैं।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story