CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए तैयार है। एनटीए अधिकारी का कहना है कि सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड आज रात जारी होने की संभावना है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in, nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

15 मई से शुरू होंगे CUET UG एग्जाम
CUET UG 2024 का आयोजन 15, 16, 17 और 18 मई 2024 को ऑफ-लाइन(पेन-एंड-पेपर) फॉर्मेट में और 21, 22 और 24 मई को सीबीटी मोड(ऑनलाइन) में किया जाएगा। एनटीए ने पहले ही एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। एग्जाम सिटी स्लिप अभी 15 से 18 मई तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है। 

CUET UG 2024 Admit Card: Direct Link

380 शहरों में होगी परीक्षा
सीयूईटी यूजी परीक्षा(CUET UG Exam Date) 15 मई से शुरू होंगे और 24 मई को समाप्त हो जाएंगे। भारत के अलावा विदेश के 26 शहरों सहित 380 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 63 टेस्ट पेपरों के लिए परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जाएगी।

CUET UG परीक्षा का टाइम टेबल जानने के लिए यहां क्लिक करें- CUET UG DateSheet

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि इस बार परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। 15 विषयों के लिए परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी और अन्य 48 विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। इस साल CUET UG के लिए लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है।

CUET UG Exam के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
  • नए पेज में क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • होम पेज पर "CUET UG 2024 एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको स्क्रीन पर  एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।
  • इसमें परीक्षा केंद्र की जानकारी, समय, शिफ्ट और अन्य विवरण मिलेगा। 
  • इसे डाउनलोड कर लें और आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंटआउट ले लें।