CUET UG Result 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 में भाग लेने वाले 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को अब अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन लेना है मगर अभी तक CUET UG एंट्रेंस का रिजल्ट ही घोषित नहीं हुआ है।

दोबारा परीक्षा के चलते हो रही देरी
सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 से 31 मई तक किया गया था। एग्जाम होने के बाद एनटीए की ओर से आंसर-की पर 9 जुलाई तक आपत्तियां मांगी गई थीं। रिपोर्ट के अनुसार पहले कहा जा रहा था कि 10 जुलाई तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन दोबारा परीक्षा की घोषणा के बीच रिजल्ट जारी करने में अब देरी हो सकती है। 

जल्द जारी होगी रिजल्ट की तारीख- जगदीश कुमार
सीयूईटी रिजल्ट की तारीख को लेकर UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा कि रिजल्ट की सही तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। UGC चेयरमैन ने कहा है कि एनटीए अभी रिजल्ट तैयार करने पर ही काम कर रहा है और जल्द ही रिजल्ट की आधिकारिक तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। साथ ही फाइनल आंसर की को लेकर भी अपडेट दिया जाएगा।

हालांकि अभी तक नतीजों को को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन अनुमान के मुताबिक एनटीए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जल्द ही रिजल्ट घोषित कर सकता है। सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।

दोबारा हो सकती है CUET UG परीक्षा
बता दें कि कुछ परीक्षा केंद्रों को लेकर कैंडिडेट्स ने NTA से शिकायत की थी। इसके बाद एनटीए की तरफ से कहा गया कि अगर उम्मीदवारों की शिकायतें सही पाई जाती हैं तो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 15 से 19 जुलाई के बीच कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 की दोबारा परीक्षा आयोजित करेगी।

13.48 लाख उम्मीदवारों के भविष्य का कब होगा फैसला
सीयूईटी यूजी लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए 379 शहर सहित भारत के बाहर भी 26 जगहों पर आयोजित हुई थी। सीयूईटी यूजी की आंसर-की(CUET UG Answer Key) 7 जुलाई को जारी की गई थी और छात्रों को 9 जुलाई तक आपत्तियां उठाने के लिए कहा गया था।

हाइब्रिड मोड में आयोजित हुई थी परीक्षा
CUET UG परीक्षा इस साल पहली बार हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा से एक रात पहले दिल्ली में लॉजिस्टिक मुद्दों का हवाला देते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा कानपुर के एक केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र बांटे जाने पर विवाद खड़ा हो गया और परीक्षा रद्द कर दोबारा ली गई।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाना होगा।
  • होम पेज पर CUET UG 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
  • आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।