Education News: अगर DU, BHU और JNU से करना चाहते हैं पीजी, तो जल्द करें आवेदन

Education News: CUET PG 2024 की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्टर्ड कैंडिडेट 8 फरवरी 2024 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।;

Update:2024-02-04 19:08 IST
Education NewsEducation News
  • whatsapp icon

Delhi University Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय, (DU) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और जेएनयू (JNU)से पीजी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। NTA ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारण की वजह से अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे 7 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

तारीख में हुआ परिवर्तन
CUET PG 2024 की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्टर्ड कैंडिडेट 8 फरवरी 2024 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। वहीं 9 फरवरी से 11 फरवरी (11:50 बजे) तक रजिस्ट्रेशन में करेक्शन भी किया जा सकता है।  इससे पहले CUET PG 2024 आवेदन की आखरी डेट 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी, जो 26 जनवरी को समाप्त हो रही थी। 

टेस्ट पेपर कोड चुनें 
बता दें, डीयू, जेएनयू और बीएचयू सहित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में CUET PG 2024 स्कोर के माध्यम से दाखिला मिलेगा। इस बार उम्मीदवार कुल मिलाकर अधिकतम चार टेस्ट पेपर कोड चुन सकेंगे। उम्मीदवार एक सामान्य पेपर को एक विषय के रूप में चुन सकता है, क्योंकि पिछले साल की तरह प्रत्येक पेपर के साथ कोई सामान्य एग्जाम नहीं होगी। 

इन भाषाओं में होगी परीक्षा
इस बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने दो नए परीक्षा केंद्रों जोड़ दिए हैं। हरियाणा में गुरुग्राम और श्रीनगर को इस बार शामिल किया है।. इस बार एनटीए ने रजिस्ट्रेशन के लिए नया पोर्टल भी लॉच कर दिया है। एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 विभिन्न भाषाओं में होगा। 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं। 
इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करें।
मांगी गई आवश्यक जानकारी को भरें।
अब डाक्यूमेंट अपलोड करें। 
एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट कर दें। 

Similar News