DU PG Counseling 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 05 जून तक बढ़ा दी है। कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम फॉर पोस्टग्रेजुएट्स (CSAS PG) के साथ-साथ DU ने BA LLB (H), BBA LLB (H) और BTech कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।
05 जून से खुलेगी सुधार विंडो
डीयू पीजी पंजीकरण बंद होने के बाद उम्मीदवारों को अपने पहले से जमा किए गए आवेदन पत्र को संपादित करने का मौका मिलेगा। संशोधित तिथियों के अनुसार डीयू पीजी 2024 आवेदन सुधार विंडो 05 जून से सक्रिय होगी। उम्मीदवार 12 जून तक अपने व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण संपादित कर सकेंगे।
13,500 पीजी सीटें भरी जाएंगी
दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन के माध्यम से कुल 13,500 पीजी सीटें भरी जाएंगी। इनमें नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड 120 सीटों वाले तीन बीटेक पाठ्यक्रम और 60-60 सीटों वाले दो बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी पाठ्यक्रम शामिल हैं। डीयू पीजी प्रवेश के लिए एमए हिंदू अध्ययन, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज, एमए कोरियन स्टडीज और मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के पाठ्यक्रम भी उपलब्ध होंगे।
डीयू पीजी 2024 आवेदन शुल्क(DU PG Counseling 2024)
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 250 रुपये
- एससी/एसटी और विकलांग व्यक्ति- 100 रुपये