CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पहला दिन संपन्न; 39 लाख स्टूडेंट्स दे रहे परीक्षा

CBSE Board Exam: कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का पहला दिन संपन्न हुआ। छोटे विषयों की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू हुई। सीबीएसई कक्षा 10 के लिए, परीक्षाएं पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग और शेरपा विषयों के साथ शुरू हुईं, जो दोपहर 1.30 बजे समाप्त हुईं। कक्षा 12 की परीक्षाएं उद्यमिता और कोकबोरोक पेपर के साथ शुरू हुईं, जो 3 घंटे तक चली, उसके बाद कैपिटल मार्केट ऑपरेशन और फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर पेपर हुए।
इतने अभ्यर्थी हुई शामिल
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार इस साल भारत और विदेश के 26 देशों से 39 लाख से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किए थे। इसके लिए दिल्ली में 877 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख 80 हजार 192 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हुई।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा समय
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई। हालांकि, कुछ परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित हुई।
और भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2024: CBSE बोर्ड परीक्षा में कुछ छात्रों को मिलेगी विशेष छूट
2 अप्रैल 2024 तक चलेगी परीक्षा
10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च 2024 तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS